धर्मशाला। कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत गाहलियां में सिंचाई योजना पिछले तीन-चार से बंद पड़ी है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, छोटी बड़ी बेही से गाहलियां तक एचआरटीसी की बस चलाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।
इन मांगों को लेकर ग्राम पंचायत गाहलियां के उपप्रधान और किसान नेता किशोरी लाल मेहता की अगुवाई में किसान सभा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने धर्मशाला के तपोवन पहुंचा। हालांकि, समय के अभाव के चलते उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से नहीं हो पाई।
गाहलियां पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल मेहता ने बताया कि गाहलियां में सिंचाई योजना 20 साल पहले बनी थी। 3-4 साल से बाद योजना बंद हो गई।
उसके बाद आज तक कोई काम नहीं हुआ। सरकारें आती रहीं जाती रहीं, पर किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली। कई बार विभाग से मांग भी उठाई। अगर यह योजना चल पड़ती है तो किसानों का कायाकल्प हो जाएगा। अब उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उम्मीद जगी है।
गाहलियां पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल मेहता ने बताया कि छोटी बड़ी बेही से गाहलियां तक सड़क बने काफी समय हो गया है।
आज दिन तक एचआरटीसी की बस सेवा उपलब्ध नहीं है। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सब पैदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सिंचाई योजना और बस की सुविधा मिल जाए तो लोगों को काफी फायदा होगा।