ICC Word Cup : श्रीलंका बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से हुए आउट
ewn24news choice of himachal 07 Nov,2023 1:03 am
अंपायर ने 'टाइम आउट' करार दिया
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज मैदान में तो पहुंचे लेकिन एक भी गेंद खेले बिना आउट होकर चले गए।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है तो हम आपको बताते हैं। अंपायर्स ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब कोई खिलाड़ी टाइम आउट करार दिया हो।
बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए। एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर देरी से पहुंचे। जब मैदान में आए तो उन्हें एहसाल हुआ कि हेलमेट तो टूटा हुआ है, उन्होंने साथ खिलाड़ी को दूसरा हेलमेट लाने के लिए कहा।
इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी। अंपायर ने भी नियमों के तहत एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन जाने का फरमान जारी कर दिया। वहीं, इसको लेकर शाकिब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
आखिर क्या है एमसीसी का नियम
इसको लेकर क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का नियम 40.1.1 है। इसके अनुसार कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली बॉल खेलने के लिए तैयार होना चाहिए।
यदि नया बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है। इसे ही 'टाइम आउट' कहते हैं। इस नियम के तहत की अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया। एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।