नूरपुर। इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन कंपनी मोहाली पंजाब विदेश में नौकरी का अवसर लेकर आई है। इसमें सिक्योरिटी गार्ड (दुबई), सोलर पैनल तकनीशियन (मिडिल ईस्ट), अमेजन वेयरहाउस (मिडिल ईस्ट), होटल स्टाफ (शेफ, कुक, बेटर, रूम सर्विस), हेल्थ डिपार्टमेंट केयरटेकर (एएनएम ,जीएनएम, बीएससी नर्सिंग) (जर्मनी), इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, एसी तकनीशियन (मिडिल ईस्ट) के पद शामिल हैं। यह जानकारी रिक्रूटमेंट ऑफिसर बरियाम सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी, 2025 को हिमाचल टूरिज्म होटल कुशीनगर नूरपुर जिला कांगड़ा और 17 फरवरी, 2025 इंटेल्लेक्ट ग्लोबल रिसर्च सोलुशन 95 फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 119 बलौंगी मोहाली पंजाब में साक्षात्कार होंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार कंपनी द्वारा करवाए जा रहे इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं ।
अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10 बजे से 3 बजे तक साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।भर्ती अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अपने सभी दस्तावेज की छाया प्रतियां साथ में लेकर आना अनिवार्य है। दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
उम्मीदवार को आवेदन पत्र मौके पर प्रदान किया जाएगा, जिसकी फीस मात्र 200 रुपए रहेगी, जोकि उम्मीदवार को मौके पर अदा करनी पड़ेगी। इसे भरने के बाद दस्तावेजों की प्रतियां साथ में लगाने के उपरांत ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, 10वीं, 12वीं, स्नातक या उससे अधिक चाहिए। साथ ही आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदक की लंबाई 5 फुट 9 इंच और वजन 55 किलोग्राम से अधिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।
रिक्रूटमेंट ऑफिसर बरियाम सिंह के अनुसार सैलरी पैकेज 40 हजार रुपए से शुरू होगा। वहीं आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली फीस का विभिन्न श्रेणियों के अनुसार भुगतान कंपनी को करना होगा, जोकि 50000 रुपए से अधिक नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के दूरभाष नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते हैं।