ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर की रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने चार परिवारों का आशियाना बनाने का सपना पूरा किया। परिवारों को न तो नूरपुर के विधायक से पर्याप्त मदद मिल सकी और न ही सरकार से मिल पाई। लोगों को मदद के लिए संस्था के पास आना पड़ा।
जसूर में रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की मासिक बैठक में सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि हमने चार अलग-अलग जगहों के परिवारों की आवास बनाने में मदद की। इन लोगों को सरकार से ग्रांट मिली थी, जिस सर्वे के आधार पर लोगों को ग्रांट मिल रही है उसे चार-पांच साल हो गए हैं। इन चार-पांच साल में हर चीज महंगी हो गई है।
चुनाव से पहले विधायक ने पर्ची दी थी, लेकिन वादे के मुताबिक विधायक ने भी घर बनाने के लिए पूरा सामान नहीं दिया। इसलिए जब न तो सरकार और न ही विधायक से मदद मिलेगी तो लोगों को हमारी जैसी संस्थाओं के पास आने पर मजबूर होना पड़ेगा। मेरी आग्रह है कि अगर किसी मदद करनी है तो पूरी करें अन्यथा ना करें।
कांगड़ा जिला के जसूर कस्बा में समाजसेवी संस्था रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में ब्यूटी पार्लर इंस्ट्रक्टर तनु शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। यह संस्था गैर सरकारी ऐसी संस्था है, जो नूरपुर विधानसभा में एक ऐसी सोच लेकर चली है, जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
इस संस्था द्वारा नूरपुर विधानसभा में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने , युवाओं की खेलों की रुचि बढ़ाना, महिलाओं का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर के साथ-साथ गरीब, जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद करना जैसे कार्य बिना भेदभाव किए जा रहे हैं।
बैठक में इस संस्था द्वारा करवाए गए फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स के सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही युवाओं को वॉलीबॉल किट दी गई और चार गरीब परिवार को आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद की गई। संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर इंस्ट्रक्टर तनु शर्मा को संस्था का सहयोग करने को लेकर सम्मानित किया गया।
संस्था की आगामी कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। सभा अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग के तीसरे बैच को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। बदूही की एक युवा टीम को वॉलीबॉल किट दी।