हिमाचल में खुलेंगे IOC के 316 पेट्रोल पंप, 27 सितंबर तक करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 12:31 am
वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
हमीरपुर। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पेट्रोल पंप खोलेगा। पेट्रोल पंप के लिए 27 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हिमाचल के सभी जिलों में 316 स्थानों पर पेट्रोल पंप खुलने हैं। इनमें जिला हमीरपुर के 8 स्थान भी शामिल हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मंडल रिटेल सेल्स प्रमुख इंद्र लाल नेगी ने बताया कि पेट्रोल पंप के लिए आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पेट्रोलपंपडीलरचयन डॉट इन (petrolpumpdealerchayan.in) पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए शिमला के कसुम्पटी में स्थित मंडल रिटेल सेल्स प्रमुख के कार्यालय में या दूरभाष नंबर 0177-2626667 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मंडल रिटेल सेल्स प्रमुख ने पेट्रोल पंप चलाने के इच्छुक लोगों से 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।