HPPSC : HAS मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी- 13 से शुरू होगी परीक्षाएं
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2023 10:05 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एचपी प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी-2023 (मुख्य) परीक्षा (H.P. Administrative Service Competitive-2023 (Main) Examination) की डेटशीट जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।
13 दिसंबर को पहला पेपर अंग्रेजी और हिंदी का होगा। अंग्रेजी का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 और हिंदी का दोपहर दो बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
निबंध की परीक्षा 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से एक बजे तक ली जाएगी। जनरल स्टडीज-1, दो और तीन की परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी।
18 दिसंबर को ऑप्शनल-1 और 19 दिसंबर ऑप्शनल-2 विषय का पेपर होगा। यह परीक्षा भी सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। एचएएस मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी होने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।