हिमाचल में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 2:02 am
125 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) हिंदी (Assistant Professor College Cadre Hindi) के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 125 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं।
सफल अभ्यर्थियों का पर्सनैलिटी टेस्ट 19 जून के बाद आयोजित किया जाएगा। पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए कॉल लेटर जल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 29 अप्रैल 2022 को असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर हिंदी के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 27 नवंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया था। आज यानी शुक्रवार को स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।