ऋषि महाजन/नूरपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलों, रंगों व गुलाल की होली श्री बृजराज स्वामी मंदिर प्रांगण नूरपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन 13 और 14 मार्च, 2025 को होगा। दो दिन मनाए जाने वाले होली पर्व के पहले दिन 13 मार्च को फूलों की होली खेली जाएगी।
साथ ही वृंदावन से भजन गायक कुंजबिहारी दास के द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक भजनों की प्रस्तुति होगी। इसी दिन सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी। दूसरे दिन 14 मार्च को हिमाचली लोक गायक ईशांत भारद्वाज प्रस्तुति देंगे। इस दिन रंग और गुलाल की होली खेली जाएगी।
रामलीला क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से सभी के साथ एवं सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है कि नूरपुर में मनाए जाने वाले अन्य धार्मिक आयोजनों की तरह नूरपुर की होली की भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बने। इसके लिए क्लब का पूरा प्रयास है। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को फूलों की होली खेली जाएगी।