हिमाचल : बिलासपुर बस अड्डे के पास HRTC बस ने कुचला युवक, गई जान
ewn24news choice of himachal 07 Feb,2024 10:28 pm
सरकाघाट से शिमला जा रही थी बस
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में बुधवार को दुखद सड़क हादसा हुआ है। यहां बिलासपुर बस अड्डे के पास HRTC बस की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश गांव कोलवीं डाकघर जबली तहसील थाना व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया और बस के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को कंट्रोल किया।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर बस स्टैंड के बाहर चौक पर HRTC बस नंबर HP 28 B 9532 सरकाघाट से शिमला जा रही थी। रघुवीर सिंह अपने काम से जा रहा था तभी एचआरटीसी बस ने रघुवीर को कुचल दिया।
रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर गुस्साई भीड़ ने भी खूब हंगामा किया और बस के शीशे तोड़ डाले।
मामले की सूचना मिलते ही थाना सदर बिलासपुर से पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने HRTC बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच में जुट गई है।