हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट किया घोषित, डिटेल में जानें
ewn24news choice of himachal 02 Feb,2024 12:08 am
मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) परिणाम निकाला
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) (Medical Officer Dental) के पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 8 के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।
बता दें कि हिमाचल में मेडिकल ऑफिसर डेंटल के 10 पदों पर 30 दिसंबर 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया था। रिजल्ट की घोषणा 3 जनवरी 2024 को की थी। इसमें 33 अभ्यर्थी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए थे।
पर्सनैलिटी टेस्ट 29 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया। इसके बाज आज ही रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।