ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी उपमंडल के कथोग निवासी डॉ. गुलशन कुमार धीमान ने सिरमौर जिला के सराहन कॉलेज में प्राचार्य का पदभार संभाला है। डॉ. गुलशन कुमार धीमान का ससुराल हरिपुर में है।
डॉ. गुलशन कुमार धीमान ने वर्ष 1993 में हिमाचल प्रदेश चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की और शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर राजकीय पाठशाला में कार्यभार संभाला।
1997 में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश चयन आयोग द्वारा आयोजित लेक्चरर पद के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद राजकीय वरिष्ठ पाठशाला में लेक्चरर के पद पर कार्यभार संभाला।
इसके बाद उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में सफल होकर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित हुए। असिस्टेंट प्रोफेसर पद भी उनका लक्ष्य न था। उन्होंने प्राचार्य के पद के लिए कवायद शुरू कर दी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें राजकीय महाविद्यालय सराहन में प्राचार्य के पद पर नवाजा गया। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार भी संभाल लिया है।
डॉ. गुलशन कुमार धीमान का मानना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लागू होने के बाद जो लोग किसी वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, वे उनके लिए महाविद्यालय स्तर पर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।