हिमाचल : महिला पंचायत सचिव के निर्माणधीन भवन से 98 बैग सरकारी सीमेंट बरामद
ewn24news choice of himachal 19 Mar,2024 4:08 am
कुल्लू विजिलेंस की टीम ने की कार्रवाई
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में महिला पंचायत सचिव के निर्माणाधीन भवन से सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए हैं। साथ ही करीब 27 खाली बैग मिले हैं।
बता दें कि कुल्लू विजिलेंस को निर्माणधीन भवन में सरकारी सीमेंट के प्रयोग को लेकर गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद विजिलेंस टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर कुलवंत और एसआई प्रकाश चंद ने टीम के साथ बंजार के बर्दा में पंचायत सचिव के निर्माणधीन भवन में दबिश दी।
लेंटर पर रखे 98 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया। साथ ही करीब 27 खाली बैग भी मिले। विजिलेंस थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर लिया है। विजिलेंस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि सरकारी सीमेंट किस निर्माण कार्य को जारी किया था।
गौरतलब है कि 15 मार्च को ऊना जिला के गगरेट उपमंडल के घनारी में एक निर्माणाधीन मकान से 22 बैग सरकारी सीमेंट बरामद किया था। साथ ही पांच खाली बैग भी मिले थे। ये सीमेंट किसी ठेकेदार से लिया गया था।