देहरा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की छंटनी परीक्षा स्थगित
ewn24news choice of himachal 22 Nov,2023 1:12 am
10 पदों के लिए 24 नवंबर को होने वाले थे साक्षात्कार
देहरा। बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की 24 नवंबर को होने वाली छंटनी परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा बलजीत ठाकुर ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और आंगनबाड़ी सहायिका के 10 पद भरे जाने हैं।
ग्राम पंचायत मझीण के मझीण तथा मझीण के दबकेहड़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं।
वहीं, ग्राम पंचायत मझीण के दबकेहड़, टिप्परी के डुहक, कमलोटा के कमलोटा , हडोली के बाह , बदोली के डोल , खुंडिया के अंबाडा, सिहोरपांई के बन चल्लियां, जाखोटा के वोहल जागीर , अलुहा के भौंरन एवं थिल के थिल केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाने हैं।
इस संदर्भ में छंटनी परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी के कार्यालय में निर्धारित किया गया था परंतु प्रशासनिक कारणों के चलते अब छंटनी परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है।