दाड़ी : कन्या पूजन के साथ धुम्मू शाह मेले का शुभारंभ
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2024 12:54 am
भराड़ी माता मंदिर में किया झंडी पूजन
धर्मशाला। दाड़ी के भराड़ी माता मंदिर में कन्या पूजन तथा झंडी पूजन के साथ एसडीएम मेला अधिकारी संजीव भोट ने विधिवत रूप से धुम्मू शाह मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि धुम्मू शाह मेले के साथ स्थानीय लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है तथा इस मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को छोटी माली आयोजित होगी जिसमें एसपी शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी जबकि 10 अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा करेंगे।
इसके साथ ही 11 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी जिसमें स्थानीय कलाकारों को ही अवसर दिया जाएगा, सांस्कृतिक संध्या में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार गिरिराज सहित मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।