हिमाचल : जयपुर के पर्यटकों की गाड़ी में लगी आग, मैक्लोडगंज से जा रहे थे मनाली
ewn24news choice of himachal 21 Mar,2024 12:00 am
पठानकोट-मंडी सड़क पर कोटरोपी का मामला
मंडी। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के कोटरोपी में पर्यटकों की गाड़ी को आग लग गई। आग लगने से पहले पर्यटक गाड़ी से उतर गए थे। गाड़ी पूरी तरह जल गई है।
बता दें कि राजस्थान के चार दोस्तों ने हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाया। निसान कंपनी की कार से जयपुर से हिमाचल के लिए निकल पड़े। पहले कांगड़ा जिला के धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज जाने का प्लान बना।
मैक्लोडगंज में घूमने के बाद मनाली के लिए निकले थे। कोटरोपी में चढ़ाई पर गाड़ी मिसिंग मारने लगी। कार सवारों ने साइड में कार को रोक दिया और हैंड ब्रेक लगाई। हैंड ब्रेक लगाते ही कार में आग लग गई। आग लगने से पहले चारों उतर गए थे।
मामले की सूचना पधर पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार में आग लगने के मामले की पुष्टि पधर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अशोक कुमार ने की है।