मंडी। अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है।
उन्होंने कहा कि भीम राव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान से देश-प्रदेश का शासन प्रशासन चलता है और पंचायत पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक संविधान के मुताबिक ही शपथ लेते हैं। डॉ. अंबेडकर के व्याक्तित्व राजनीति से नहीं तोला जा सकता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर हैं, उनके आदर्शों और बताए गए रास्तों पर ही चलकर ही राष्ट्र सुरक्षित है। चमन राही ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर के अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन करना राष्ट्र हित में है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ा संज्ञान लें और राष्ट्रपति से गृहमंत्री के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की मांग करें। चमन राही ने कहा कि देशभर में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दोबारा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़ा संज्ञान लिया जाए।
चमन राही ने कहा कि जो संविधान निर्माता की शान से टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा। इस मौके परिषद के राज्य संयोजक सन्नी ईपन, संयुक्त सचिव शोयब अख्तर, परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर कागरा, बल्ह सुधार सभा अध्यक्ष यशवंत गुलेरिया, पिछड़ा वर्ग के संयोजक कर्म सिंह सैनी, वाल्मिकि समाज सुधार समिति के जिला महासचिव अशोक नागवंशी, युवा मंडल संयोजक पूर्ण चंद आदि उपस्थित रहे।