जवाहर नवोदय विद्यालय : 11वीं कक्षा में लेटरल एंट्री के लिए 31 तक करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 11:50 pm
मंडी/हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह सुरेन्द्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक पात्र विद्यार्थियों का पहले ऑनलाइन पंजीकरण होगा।
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनका जन्म 1,जून 2006 से 31 जुलाई, 2008 के बीच हुआ हो वह इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है।
वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला हमीरपुर में कक्षा 11वीं में भी लेटरल प्रवेश के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की प्राचार्या निशि गोयल ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-2024 के लिए 11वीं कक्षा में लेटरल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है, जिसकी प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई 2023 को होगी।
निशि गोयल ने बताया कि सत्र 2022-23 के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी नवोदय में 11वीं कक्षा में लेटरल प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 01972266035 पर भी संपर्क किया जा सकता है।