कांगड़ा/मंडी। हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार सुबह से ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के मध्यनजर कांगड़ा और मंडी जिला में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
कांगड़ा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी जरूरी सूचना के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 दिसंबर 2024 को कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। इस चेतावनी के मध्यनजर ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र भागों में जाने से परहेज करें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिले में होने वाली भारी बारिश की आशंका के मध्यनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों को सूचित किया जता है कि वे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स व नागरिकों से भी अनुरोध है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाएं। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र में संपर्क करें।
इन नंबरों पर करें संपर्क
आपात स्थिति में 01892-229050, 51, 52, 53, 1077 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। आपातकालीन मोबाइल नंबर 7650991077, 94584-85243 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मंडी जिला में भी एडवाइजरी जारी की है। रात्रि के समय अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स व नागरिकों से भी अनुरोध है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाएं। आपात स्थिति में 01905-226201, 226202, 226203, 226204 और 8544771889 पर संपर्क करें।