कुल्लू। मनाली एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन, कम दृश्यता एवं दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा बना हुआ है।
कुल्लू पुलिस ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने घरों अथवा होटलों में ही रहें तथा अनावश्यक यात्रा से पूर्णतः बचें।
केवल अत्यंत आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें। ऐसी स्थिति में केवल 4×4 वाहनों का प्रयोग करें तथा अत्यधिक सावधानी बरतें।
कुल्लू से मनाली की ओर आने वाले वाहन पतलीकूहल से आगे न आएं और कुल्लू अथवा पतलीकूहल क्षेत्र में ही रुकें, क्योंकि आगे की सड़कें वाहन चलाने हेतु सुरक्षित नहीं हैं। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आमजन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की जाती है।