शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है। शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद है। कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में रोड बंद है।
इस भारी बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। एक तरफ जहां लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे वहीं ये पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।
सड़कों में फिसलन होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी आ रही है ऐसे में ये जवान भारी बर्फबारी के बीच उनकी मदद करते भी नजर आ रहे हैं। सभी वाहनों को सुरक्षित स्थान की तरफ भेजा जा रहा है।
हालांकि शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।