शिमला। हिमाचल के शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है। शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद है।
कुफरी, नारकंडा, खिड़की और खड़ापत्थर में रोड बंद है। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें।
आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।