देहरा। संत निरंकारी मिशन ने रविवार को देहरा उपमंडल के सुनहेत में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें मिशन के सेवादारों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। साथ ही मानव मात्र के लिए संदेश दिया कि इंसान का लहू इंसान की नाड़ियों में बहे, ना की नालियों में।
इस मौके पर संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज डॉ केसी धीमान ने बताया कि संगत के साथ अन्य लोगों ने भी शिविर में भाग लिया। उनके अनुसार मिशन समय समय पर इस तरह के शिविर लगाकर रक्त एकत्रित करता है।
इसके अलावा भी मिशन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। चाहे वह सफाई अभियान हो या फिर प्रकृति आपदा हो, ऐसे अनेकों परमार्थ के कार्य में मिशन की सेवादार समय-समय पर अपनी सेवाएं देते रहते हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक तिलक राज डोगरा, ब्राह्मण सभा देहरा के प्रधान मनोज भारद्वाज, बलदेव सिंह, सुशील शर्मा, संजीव वर्मा और सोम राज आदि मौजूद रहे।