नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PROBATIONARY OFFICERS) के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 14 जुलाई 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा जुलाई/अगस्त में होनी प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा सितंबर/अक्टूबर में प्रस्तावित है। तमान चरणों के बाद नवंबर/दिसंबर 2025 को फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के लिए हिमाचल के बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और ऊना में सेंटर स्थापित होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर में परीक्षा केंद्र होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसके लिए एक घंटे का वक्त मिलेगा। इसमें अंग्रेजी भाषा के 40, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) और Reasoning Ability के 30-30 नंबर के प्रश्न आएंगे। मुख्य परीक्षा 200 नंबर की होगी और 3 घंटे का समय मिलेगा।
आयु सीमा 01 अप्रैल 2025 तक 21 वर्ष से कम नहीं और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 2004 के बाद और 02 अप्रैल 1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं)। ऊपरी आयु सीमा में छूट निम्नानुसार होगी।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता जरूरी है। जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 30 सितंबर 2025 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि IDD उत्तीर्ण करने की तिथि 30 सितंबर 2025 को या उससे पहले हो।
मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।उम्मीदवारों को बैंक की 'करियर' वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई आदि का उपयोग करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपेक्षित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 500 पद नियमित और 41 पद बैकलॉग के हैं। नियमित पदों में एससी के लिए 75, एसटी के लिए 37, ओबीसी के लिए 135, ईडब्ल्यूएस के लिए 50 और 203 अनारक्षित हैं। बैकलॉग के पदों में एससी के पांच और एसटी के 36 पद हैं। अधिक जानकारी और नियम व शर्ते जजानने के लिए SBI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं