धर्मशाला। इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मनूनी खड्ड में अचानक आई बाढ़ में बहे एक और मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है। मजदूर की पहचान संजय पुत्र हरबंस निवासी पंकुरा पोस्ट ऑफिस नंगल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। डीडीएमए कांगड़ा से मिली जानकारी के अनुसार खनियारा घटना स्थल से कुल 5 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेज दिया गया है।
आज के लिए तलाशी अभियान रोक दिया गया है और शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू होगा। बता दें कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के चलते बाढ़ आई। इसमें 8 मजदूर बह गए। इसमें पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन अभी लापता हैं। वहीं, जंगल की तरफ भागे धरवाला चंबा के लवली को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय PHD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू- ये लास्ट डेट
मनूनी खड्ड में बहे आठ मजदूरों में से अब तक 5 के शव बरामद हुए हैं। चेन सिंह उम्र 20 साल पुत्र मुल्ख राज निवासी कुमांडी जिला डोडा जम्मू-कश्मीर, आदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार निवासी राख जिला चंबा, प्रदीप वर्मा उम्र 35 निवासी देवरिया यूपी, चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर यूपी और संजय पुत्र हरबंस की देह खड्ड से बरामद की हैं।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं