ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-मंडी फोरलेन का कटिंग कार्य कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली के भाली गांव के लिए संकट बन गया है। निर्माण कार्य के दौरान पहाड़ी की कटिंग से गांव के लगभग 10 मकान खतरे की जद में आ गए हैं। 
इनमें से एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जबकि एक अन्य पूरी तरह खतरे में है। मकानों में दरारें आ चुकी हैं और कुछ आधे गिर चुके हैं। इससे ग्रामीणों में फोरलेन निर्माण एजेंसी के प्रति भारी रोष है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने शनिवार को स्वयं भाली गांव पहुंचकर ग्राउंड जीरो पर स्थिति का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम जवाली संजीव जमवाल, एनएचएआई के अधिकारी विकास सुरजेवाला, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस सिंह राणा सहित प्रशासन और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद ने प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उनका तत्काल सर्वे किया जाएगा और उन्हें किराया या वैकल्पिक आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।
सांसद ने जानकारी दी कि इस संबंध में एक विशेष कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो मंगलवार तक डीसी को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि किन परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।
डॉ. भारद्वाज ने कोटला रेस्ट हाउस में एनएचएआई अधिकारियों और प्रशासन के साथ बैठक कर फोरलेन कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि भविष्य में कटिंग कार्य करते समय आसपास के गांवों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।