ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औंद के छात्र शिव रूद्र पुत्र रविन्द्र कुमार ने नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति हासिल की है।
9वीं कक्षा के छात्र शिव रूद्र ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMS) परीक्षा पास की है। यह परीक्षा मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इंडिया के द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
योजना के तहत छात्र को 12वीं कक्षा तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। कांगड़ा जिला में 110 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। परीक्षा हर साल आयोजित करवाई जाती है। शिव रूद्र के पिता रविन्द्र कुमार निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं। माता सपना देवी गृहिणी हैं।