कथोग। पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत कथोग में शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप में घायल हुए हैं। हालांकि, बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच और मामले की जांच शुरू कर दी है।