ज्वालाजी। आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में शुक्रवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राजन शर्मा सहित स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन राइटिंग, चार्ट मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, कविता वचन और लेखन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की मुख्य अध्यापिका अनीता कुमारी ने वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को हिंदी दिवस का महत्व समझाया और बच्चों को बताया कि हिंदी दिवस कब से मनाया जाता है और कब हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर 1953 से हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि हमें अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा के महत्व को समझना चाहिए । इस अवसर पर स्कूल की हिंदी अध्यापिका अर्चना द्वारा बच्चों को हिंदी भाषा का महत्व एक कविता के माध्यम से समझाया गया और स्कूल के विधार्थियो द्वारा हिंदी दिवस पर नारे लगाए गए।