शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (जनरल विंग) के ऑफलाइन व SAT का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 473 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए हैं।
बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट 16 मार्च 2025 को आयोजित किया गया था। स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को 28 जुलाई, 2025 के बाद पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसको लेकर कार्यक्रम जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कॉल लेटर उम्मीदवारों की व्यक्तिगत आईडी पर अलग से अपलोड कर दिए जाएंगे। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले की पुष्टि आयोग की संयुक्त सचिव छवि नांटा ने की है।