हरिपुर। पुलिस जिला देहरा के तहत पुलिस स्टेशन हरिपुर की टीम ने 8 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों में दो पंजाब तो एक जवाली जिला कांगड़ा क्षेत्र का निवासी है। तीनों हरिपुर चौगान में 10 अप्रैल को लगने वाले मेले में दुकान लगाने पहुंचे थे।
बता दें कि बलविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी पनोलंगा कपूरथला पंजाब, मोहन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी संत नगर बटाला पंजाब और जरनैल सिंह पुत्र केशव दास निवासी टसौली ज्वाली जिला कांगड़ा हरिपुर तहसील ऑफिस के पास ही बेंच पर बैठे थे। देर रात करीब 12 बजे के आसपास हरिपुर पुलिस स्टेशन की गश्त पर निकली टीम गाड़ी से वहां पहुंची।
पुलिस की गाड़ी देख तीनों घबरा रहे, जिस पर पुलिस टीम को उन पर शक हुआ। पुलिस टीम ने जब तलाशी ली तो 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस स्टेशन हरिपुर में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगामी जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी ने की है।