कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा शहर के साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कछियारी की छात्रा पलक ने 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय की मेरिट में 9वां स्थान हासिल किया है।
कछियारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर इस उपलब्धि के लिए पलक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट से लेकर टीचर सब पलक की इस उपलब्धि पर जमकर थिरके। स्कूल छात्राओं ने सरस्वति वंदना प्रस्तुत की।
पलक पुत्री शशि कुमार और उजला देवी निवासी ललहेड़ का सपना बैंक मैनेजर बनना है। पलक के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। पलक ने बताया कि वह 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं। कभी तो यह भी पता नहीं चलता था कि कब सुबह से शाम हो गई। पलक ने कछियारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।
कछियारी स्कूल की प्रिंसिपल अंजुला शर्मा ने पलक, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुरचरण दास सर अकेले कॉमर्स विभाग को संभाल रहे हैं। कछियारी स्कूल में पिछले डेढ़ साल से एक पोस्ट खाली चल रही है।
बिजनेस स्टडी और अकाउंटेंसी गुरचरण दास ने ही पढ़ाई है। इस सफलता का का श्रेय कॉमर्स टीचर गुरचरण दास, इकोनॉमिक्स के टीचर कुलदीप, अंग्रेजी के अनीश और कंप्यूटर साइंस के शिक्षक गुरदयाल को जाता है।
कॉमर्स के शिक्षक गुरचरण दास ने भी पलक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पलक का टाइम मैनेजमेंट बेहतर है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं, ताकि वो बच्चे भी पलक की तरह एक मुकाम हासिल कर सकें।
वहीं, कार्यक्रम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 11वीं की छात्रा शानवी, पिछली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल कर शैक्षणिक भ्रमण पर केरल जाने वाले छात्रों आयुष पुत्र राजकुमार निवासी ललेहड़ और हर्षित सैनी पुत्र विमल सैनी को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रिटायर प्रिंसिपल जगत राम, रिटायर प्रिंसिपल प्रवीण लता, रिटायर शिक्षिक बेनू परवान, रिटायर डीपी कुशल कुमार व छात्रों के अभिभावक मौजूद थे।