धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला को नेशनल स्कॉच अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कॉच अवार्ड वितरण समारोह में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने हासिल किया है।
नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने नेशनल स्कॉच अवार्ड के लिए नगर निगम के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित स्वच्छता मित्रों को श्रेय देते हुए कहा कि स्वच्छता और सफाई के लिए स्कॉच पुरस्कार स्कॉच समूह द्वारा दिया जाने वाला एक पुरस्कार है, जो उन व्यक्तियों, परियोजनाओं या संस्थानों को मान्यता देता है जिन्होंने अक्सर भारत में स्वच्छ भारत मिशन जैसी पहलों के संदर्भ में सफाई और सफाई प्रथाओं में सुधार करने में असाधारण उपलब्धियों का प्रदर्शन किया है मूलतः यह किसी समुदाय या संगठन में स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों के लिए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला को बेहतर कूड़ा कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता के लिए अपनाए जा रहे बेहतर तरीकों के आधार पर दिया गया है। नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ही कूड़े के सही निष्पादन और उसके उचित संकलन को लेकर धर्मशाला नगर निगम में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वच्छता मित्रों और नगर निगम द्वारा लोगों को घरों पर ही गीला तथा सूखा कूड़ा अलग करने बारे जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कूड़े के सही प्रबंधन की जिम्मेदारी जितनी नगर निगम की है उतनी ही हम सबकी भी है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है। यह शहर जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि कुड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने की आज आवश्यकता है।