देहरा। पुलिस जिला देहरा द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस चौकी मोईन की टीम ने गश्त के दौरान नशे के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रीतपाल सिंह, निवासी सरियाला मुंडिया, तहसील हरयाणा पुन्गा, जिला होशियारपुर (पंजाब), उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 2.33 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार जारी है।