मंडी। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) टीम ने नेरचौक-ऊना सुपर हाईवे पर अप्पर भांबला में नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप जीप से 509 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने जीप में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना सरकाघाट और हटली की संयुक्त एसआइयू ने अप्पर भांबला में नेरचौक-ऊना सुपर हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। जांच के दौरान टीम ने एक बोलेरो पिकअप जीप (HP 87-2010) को रोका।
जीप में सवार दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गए जिससे पुलिस को उन पर शक हो गया। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 509 ग्राम चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दौलत राम पुत्र गुलाब सिंह और पवन कुमार पुत्र भाव देव निवासी गांव रुमहणी, डाकखाना छतरी, तहसील थुनाग व जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस थाना हटली की टीम ने पिकअप जीप को तुरंत कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।