बनखंडी। कांगड़ा जिला में देहरा-रानीताल सड़क मार्ग पर बनखंडी में मेरठ के श्रद्धालुओं की टैंपो ट्रेवलर हादसे का शिकार हुई है। श्रद्धालु बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में माथा टेकने जा रहे थे। गाड़ी में 20 लोग सवार थे। हादसा रविवार सुबह करीब 6 बजे हुआ है।
टैंपो ट्रेवलर के चालक रविन्द्र ने बताया कि सामने से रोडवेज की बस आ रही थी, तभी अचानक एक जंगली जानवर गाड़ी के आगे आ गया। अगर गाड़ी को बस की तरफ करता तो बस से टक्कर हो जाती। इसलिए गाड़ी को कंडक्टर साइड मोड़ दिया। इससे गाड़ी सड़क किनारे ढांक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि, गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। गाड़ी में सवार लोगों को कांगड़ा भेज दिया गया है। चालक ने कहा कि गाड़ी ठीक करके वह भी कांगड़ा पहुंच जाएंगे। वहां से लोगों को लेकर वापस चले जाएंगे।