रिकांगपिओ। किन्नौर जिला के यूला गांव में बीती देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सुगम ज्योति (26) निवासी पांगी गांव, किन्नौर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रिकांगपिओ से कुछ दूरी पर स्थित यूला गांव में सुगम की कार अनियंत्रित होकर रोरा खड्ड में करीब 150 मीटर नीचे जा गिरी। इस दौरान कार में सवार सुगम ज्योति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अंधेरे और रोरा खड्ड में पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल हो गया।
हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद रात को ही शव को खाई से बाहर निकालकर रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सुगम अकेला ही था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।