राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने पुराने नेशनल हाइवे पर कैंची मोड़ से छडोल तक भारी तबाही मचा दी है। जगह-जगह भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है।
कई स्थानों पर सड़क के साथ-साथ नजदीकी गांवों तक खतरा पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई पॉइंट पर डेंजर जोन घोषित कर दिए हैं, ताकि आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा न हो।
प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कैंची मोड़ से छडोल तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस मार्ग से केवल छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का दौर अगर इसी तरह जारी रहा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं।
रोड को सुचारू रूप से खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भी अपनी कमर कस लिए है और अपनी पूरी मशीनरी रोड को बहाल करने में लगा दी है।