कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस 22 जून से 28 जून तक फाइट अगेंस्ट ड्रग्स (Fight against drugs) सप्ताह मना रही है। इस मौके पर पुलिस उपमंडल कांगड़ा ने बैडमिंटन टूर्नामेंट (डबल्स) का आयोजन किया।
इसमें लगभग 40 टीमों ने भाग लिया है। 40 टीमों में से 6 टीमें महिलाओं की थीं। टूर्नामेंट 26 जून 2025 को शुरू हुआ। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज टंडन क्लब में खेले गए।
गर्ल्स डबल में कपूर बैडमिंटन अकेडमी कांगड़ा की अवनी और अमृता विजेता रहीं। विजेताओं को ट्रॉफी और 3100 रुपए इनाम दिया गया। वहीं, साई स्पोर्ट्स अकेडमी धर्मशाला की तान्या और प्रिया रनर अप रहीं। रनर अप को ट्रॉफी और 2100 रुपए इनाम दिया गया।
मेन्स डबल में साई स्पोर्ट्स अकेडमी धर्मशाला के प्रतीक और मोहित विनर रहे। विजेता को ट्रॉफी और 3100 रुपए इनाम मिला। वहीं, कपूर बैडमिंटन अकेडमी कांगड़ा के गौरव और हरजीत रनर अप रहे। इन्हें ट्रॉफी और 2100 रुपए इनाम मिला।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा के नागरिकों का ध्यान आकर्षित करना और उन्हें नशे से दूर रहने और कुछ खेल गतिविधियों में शामिल होकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं