ऋषि महाजन/डमटाल। पुलिस जिला नूरपुर का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। अब डमटाल में एक महिला को चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 08 फरवरी 25 को पुलिस थाना डमटाल के भदरोया में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसमें रजनी वाला @ रज्जी पत्नी अक्षय कुमार निवासी गांव व डाकघर भदरोया तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 62.90 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी रजनी वाला @ रज्जी पत्नी अक्षय कुमार एक शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिन पर एक अन्य अभियोग भी पंजीकृत है ।