ऋषि महाजन/नूरपुर। भाजपा जिला कार्यालय जसूर में केंद्र सरकार की योजना वीबी जी राम जी (VB-G RAM G)और SIR (Special Intensive Revision) को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेश ठाकुर मौजूद रहे। सम्मेलन के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि सम्मेलन में वीबी जी राम जी योजना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। वीबी जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस जगह-जगह आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है।
कभी वोट चोरी तो कभी किसी और मुद्दे पर लोगों को गुमराह करती है। कांग्रेस दावा कर रही है कि मनरेगा को खत्म कर दिया गया है, लेकिन मनरेगा खत्म नहीं हुई है। मनरेगा का नाम बदला गया है। विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन के तहत मनरेगा का नाम बदल कर वीबी जी राम जी किया गया है।
इसके चलते मनरेगा की त्रुटियों को ठीक करने का काम किया गया है। साथ ही 100 दिन की जगह 125 दिन रोजगार देने की बात कही है। वीबी जी राम जी योजना से भ्रष्टाचार भी खत्म होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा पर 3 लाख करोड़ खर्च किए गए।
वहीं, मोदी सरकार में 11 लाख करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस मौके पर नूरपुर जिला प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, कांगड़ा-चंबा लोक सभा सांसद राजीव भारद्वाज, नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।