कुल्लू। जिला कुल्लू में पार्वती वैली स्थित कसोल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त से हड़कंप मच गया है। युवती कहां से थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
मामला कसोल के एक होटल का है। युवती की हत्या का आरोप उसके साथ आए दो युवकों पर है। दोनों युवक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मृतक युवती की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है। लड़की की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने 12 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होटल में रिसेप्शन पर काम करने वाली लड़की और होटल में काम करने वाले स्टाफ के दो लड़कों ने मामले की जानकारी पुलिस को। 11 जनवरी की रात को स्टाफ के दो लड़के और रिसेप्शन में काम करने वाली लड़की शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जाने से पहले होटल में खाना खा रहे थे।
इस दौरान दो युवक होटल की सीढ़ियों से नीचे उतरे। दोनों ने लड़की को उठाया हुआ था। एक ने लड़की को सिर की तरफ से और दूसरे ने पांव की तरफ से उठा रखा था। लड़की को बेसुध हालत में देखकर होटल के तीनों कर्मियों ने दोनों लड़कों से सवाल करते हुआ पूछा कि इस लड़की को कहां ले जा रहे हो।
इस पर इन युवकों ने उन्हें बताया कि यह ज्यादा शराब पीने की वजह से लड़की बाथरूम में गिर गई है और बेहोश हो गई है। हम लोग इसे अस्पताल ले जा रहे हैं। होटल कर्मियों ने दोनों लड़कों को रोका और कहा कि हम इस बारे में पहले होटल के मैनेजर से बात करते हैं और आपकी सहायता के लिए होटल से स्टाफ को भेजा जाएगा।
इस पर दोनों युवकों ने युवती को नीचे रखा और खुद मौके से फरार हो गए। होटल से बाहर जाकर उन्होंने अपनी पंजाब नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी स्टार्ट की और भाग गए।
होटल स्टाफ ने जब लड़की को चेक किया तो उसका शरीर ठंडा पड़ा था। होटल प्रबंधन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अस्पताल लेकर चली गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि होटल के बुकिंग रजिस्टर से पता चला है कि कमरा नंबर 904 में आकाशदीप सिंह निवासी जिला बठिंडा पंजाब, उसका एक दोस्त व युवती रुके थे। आकाशदीप और उसका साथी युवती को बेहोशी की हालत में छिपाकर ले जा रहे थे। लड़की के मुंह से झाग भी निकल रहा था।
एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने होटल स्टाफ के बयान दर्ज कर फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए मणिकर्ण रोड पर जगह-जगह नाकाबंदी की है। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है।