ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला की जसूर सब्जी मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था न होने के चलते व्यापारियों और आढ़तियों में खासा रोष है। सोमवार को बाहर से आए कुछ व्यापारियों और मंडी के आढ़तियों द्वारा विरोध स्वरूप मंडी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया।
व्यापारियों और आढ़तियों का कहना है कि हम जब भी मंडी आते हैं तो पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है। सब्जी मंडी में सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन इस जगह बहुत जरूरी चीज पानी की ही व्यवस्था नहीं है।
गंगथ के व्यापारी रोहित जरयाल ने कहा कि हम पिछले एक महीने से लगातार सुबह सब्जी मंडी आ रहे हैं। हम अलसुबह पहुंच जाते हैं, लेकिन सब्जी मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।
पानी लेने के लिए करीब एक किलोमीटर दूर जसूर मुख्य बाजार में जाना पड़ता है। उन्होंने सब्जी मंडी प्रधान से आग्रह किया है कि ये समस्या पिछले एक माह से है, जल्द इस समस्या का हल किया जाए।