बनखंडी। डाक विभाग द्वारा आयोजित दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत डीएवी स्कूल बनखंडी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा है।
भारतीय डाक विभाग (फिलैटली स्कॉलरशिप स्कीम) द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनखंडी के 23 छात्रों को 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। इस प्रतियोगिता में छात्रों को दो स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
पहले चरण में फिलैटली विभाग द्वारा लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें 36 बच्चों का चयन किया गया। दूसरे चरण में चयनित बच्चों ने विभिन्न विषयों पर फिलैटली प्रोजेक्ट बना कर पोस्टल सर्कल शिमला भेजे। जहां पूरे प्रदेश के स्कूलों में से 40 बच्चों के प्रोजेक्ट चुने गए।
इसमें से 23 प्रोजेक्ट डीएवी बनखंडी के छात्रों के चयनित हुए। डीएवी स्कूल बनखंडी के अध्यक्ष रविंद्र तलवार, प्रबंधक बीके यादव, एआरओ विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और सर्वोत्तम उपलब्धि के लिए बधाई दी।