इनकी पहचान यतिन पुत्र राम किशोर अरोडा निवासी डब्ल्यू जेड 93 गली नंबर 14ए-6 साद नगर पालम कॉलोनी दिल्ली, मोहित पुत्र लेफ्टिनेंट शबीर निवासी डब्ल्यू जेड-98 गली नंबर 14 ए/5 सैड नगर पालम कॉलोनी नई दिल्ली, सिद्धार्थ सोलंकी पुत्र पवन कुमार निवासी डब्ल्यू जेड-799-3-पालम गांव नई दिल्ली के रूप में हुई है। इन सभी को स्पीति डायरी होम स्टे में ठहराया गया है।
बता दें कि सोमवार 19 फरवरी को डीडीएमए केलांग से पुलिस थाना काजा में सूचना मिली थी कि लाहौल-स्पीति जिला में घूमने आए कुछ पर्यटक बर्फबारी के चलते वाहन सहित कॉमिक हिक्किम रोड पर फंस गए हैं।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना काजा के एसएचओ चूंग राम की अगुवाई में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। हेड कांस्टेबल दीप पाल, कांस्टेबल नीरज कुमार, अरुण कुमार, साहिल और चालक एचएचसी प्रवीण भी टीम में शामिल थे।
भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू आसान न था। टीम को पर्यटकों को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कर्मियों ने खुद बर्फ हटाकर गाड़ी के लिए रास्ता बनाया। जहां वाहन नहीं जा सका वहां से पैदल चलकर पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
लाहौल स्पीति पुलिस का कहना है कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, प्रभारी थाना काजा चूंग राम के नेतृत्व में पुलिस टीम भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत रही।