मध्य प्रदेश में विमान दुर्घटनाग्रस्त, हिमाचल के पायलट की मौत
ewn24news choice of himachal 19 Mar,2023 8:36 pm
बालाघाट जिला में भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ हादसा
चंबा। हिमाचल प्रदेश के लिए दुखद खबर है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए चार्टर विमान दुर्घटना में चंबा जिला के बनीखेत के पायलट मोहित ठाकुर (25) पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है। ये हादसा शनिवार को पेश आया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे और दुर्घटना में दोनों की एक साथ मौत हो गई।
बनीखेत की ग्राम पंचायत पुखरी निवासी मोहित ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे। उन्होंने गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद बरेली में पायलट की शिक्षा ग्रहण करके पायलट बनें। उनके परिवार में एक भाई और माता-पिता है। भाई हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ये हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने बताया कि घटना में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। वहीं, बालाघाट के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि यह प्लेन ट्रेनी विमान था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (ewn24news)
बता दें कि घटनास्थल बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित है। शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु महिला पायलट और विमान के प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विमान बालाघाट की किरनापुर पहाड़ियों के भक्कू टोला गांव में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस ने दो शव बरामद किए, जिनकी पहचान एक प्रशिक्षु महिला पायलट रुक्षांका वरसुका और विमान के प्रशिक्षक मोहित कुमार के रूप में हुई है।
विमान ने शनिवार दोपहर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बिरसी हवाई पट्टी के नियंत्रक कमलेश मेश्राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी आखिरी लोकेशन दोपहर करीब पौने तीन बजे बालाघाट के किरनापुर में मिली थी। उन्होंने कहा, "दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन हो सकता है कि यह खराब मौसम के कारण हुआ हो, क्योंकि शनिवार को बालाघाट में ओलावृष्टि हो रही थी।"