पठानकोट-भरमौर एनएच बड़े वाहनों के लिए बंद, बग्गा-रुंगडी नाला में हो रहा भूस्खलन
ewn24news choice of himachal 07 Apr,2024 7:25 pm
भरमौर। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर बग्गा-रुंगडी नाला में लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसके चलते विभाग ने बड़े वाहनों की आवाजाही अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है। नेशनल हाईवे विभाग के एसडीओ धर्मचंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
सड़क खराब होने को लेकर विभाग ने इसकी सूचना डीसी चंबा पुलिस व संबंधित विभाग को भी दे दी है। बग्गा के समीप रुंगडी नाला के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क काफी खराब हो गई है। यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही किसी भी खतरे से कम नहीं है।
इसलिए विभाग ने सड़क की मरम्मत होने तक बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है। अब यहां से भरमौर के लिए करीब 48 किलोमीटर का सफर करने के लिए यात्रियों को वाहनों की अदला-बदली करनी पड़ेगी। हालांकि बताया जा रहा है कि यहां डंगे का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।