पालमपुर : विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2024 6:43 pm
पालमपुर। हिमाचल के डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय पालमपुर में विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया। इस समारोह में फोटोग्राफी, स्लोगनिरिंग, रस्साकशी, मिनी मैराथन के साथ-साथ इंटर स्कूल क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस वर्ष विश्व पशु चिकित्सा दिवस (WVD) का विषय "पशु चिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता" था। विषयगत व्याख्यान डॉ. रविंद्र कुमार (अधिष्ठाता, COVAS) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसमें उन्होंने समाज के बीच पशु चिकित्सकों के महत्व के साथ कोविड-19 महामारी के दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
इस समारोह में कुलपति डॉ० डी.के वत्स मुख्य अतिथि एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती (आईएएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने पशु चिकित्सकों को पशु स्वास्थ्य, कल्याण और मानव स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रोटरी क्लब पालमपुर के सौजन्य से किया गया। इसमें 56 विद्याथियों एवं फैकल्टी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इसके अलावा पालतू जानवरों में रेबीज के बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण का भी आयोजन किया गया एवं पशुपालकों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।
इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर की टीम ( सनत सिंगला और राघव शर्मा) ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर (मलाइका और समीर) ने तथा तृतीय स्थान क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी (गौरवी और अन्नविता) ने हासिल किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में गर्ल्स स्कूल पालमपुर की छात्रा तमन्ना प्रथम, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अनीश द्वितीय तथा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की किंजल तृतीय स्थान पर रही।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सुमन और जितेंद्र ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डॉ. मनोज और डॉ. दीपाली परमार ने फैकल्टी वर्ग में पुरस्कार जीते।
नारा लेखन प्रतियोगिता में दिव्या, अमीषा, अन्वेषा और शिखा ने पुरस्कार प्राप्त किए। रस्साकशी प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष के लड़के और लड़कियों ने अन्य वर्ग की टीमों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
अंत में मैराथन प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग में अंकित, उदय, अकृत तथा छात्रा वर्ग में दीक्षा, आंचल, बिंदिया को विजेता घोषित किया गया।
वहीं, फैकल्टी मैराथन प्रतियोगिता में डॉ. मधु सुमन, डॉ. दीपाली, डॉ. सोनाली और जूनियर फैकल्टी वर्ग में डॉ. देवेश, डॉ. दिनेश, डॉ. प्रदीप को पुरस्कार दिया गया। इसी तरह सीनियर फैकल्टी वर्ग में डॉ. गीतांजलि, डॉ. पल्लवी भारद्वाज और डॉ. दिनेश क्रोफा, डॉ.अंकुर शर्मा, डॉ.आरडी पाटिल विजेता रहे।
सीनियर फैकल्टी मैराथन प्रतियोगिताओं में डॉ. प्रसेनजीत धर विजेता रहे। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस-2024 (WVD-2024) के सफल आयोजन में उनके समर्थन के लिए कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।