जानकारी में बताया गया कि हिमाचल में कुल 113 तहसील कार्यालय हैं, जिन में से कुल 24 तहसीलदारों को वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें
शिमला जिला के शिमला ग्रामीण, चंबा जिला के चंबा सदर, भरमौर, पांगी, मंडी के लडभडोल, करसोग, जोगिन्द्र नगर और सिरमौर के पांवटा साहिब हैं।
वहीं, ऊना जिला के
ऊना, किन्नौर के मुरंग, कल्पा, सांगला, पूह, निचार, कुल्लू के कुल्लू, हमीरपुर जिले के हमीरपुर, भोरंज, लाहौल स्पीति के केलांग, काजा, कांगड़ा के पालमपुर, जयसिहंपुर, नूरपुर, सोलन जिला के सोलन और नालागढ़ को वाहन उपलब्ध करवाए हैं। शेष तहसीलों में वाहन उपलब्ध करवाने बारे मामला सरकार के विचाराधीन है।