शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के तेवर तल्ख : गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक
ewn24news choice of himachal 20 Dec,2023 11:23 am
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर बोले याद दिलाएंगे सारी गारंटियां
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को गारंटियों को लेकर घेरा है। विपक्ष के सभी विधायक गोबर के साथ तपोवन विधानसभा परिसर में पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा विधायक हाथ में गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की और सरकार को दो रुपए किलो गोबर खरीदने की गारंटी याद दिलाई।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात कही थी, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस गारंटी को पूरा नहीं किया है। लोगों का गोबर 1 साल में सूख गया है जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री को गोबर की टोकरियां सौंपी जाएंगी और पूछा जाएगा कि गोबर खरीदने की गारंटी कब पूरी होगी।
कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और झूठी गारंटियां जनता को दीं, लेकिन विपक्ष इन गारंटी को भूलने नहीं देगी और सरकार को बार-बार गारंटी को पूरा करने की याद दिलाई जाएगी।
विपक्ष एक-एक करके सभी गारंटियों को लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा।
गौर हो कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष ने कांग्रेस की गारंटियों का चोला पहनकर तपोवन धर्मशाला में प्रदर्शन किया था। आज शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news