ओडिशा ट्रेन हादसा : अब जनजीवन पटरी पर लाने की चुनौती, देखें Video
ewn24news choice of himachal 04 Jun,2023 12:23 am
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिला में ट्रेन हादसे के बाद जनजीवन को फिर से पटरी पर लाने का कार्य युद्धस्तर में चला हुआ है। ट्रेन दुर्घटना स्थल पर 1000 से अधिक मेनपावर के साथ अथक परिश्रम के साथ बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
फिलहाल ट्रैक की जल्द बहाली के लिए 7 से ज्यादा पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन को लगाया गया है। अधिकारी दुर्घटनास्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। दिन रात काम चला हुआ है।
बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसा देश को गहरे जख्म दे गया है। ओडिशा ट्रेन हादसा में 288 लोगों ने तोड़ा दम है। साथ ही 803 घायल हैं। इसमें 56 गंभीर हैं। 747 लोग मामूली घायल हुए हैं।
दो जून शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से जा टकराई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी।
कोरोमंडल एक्सप्रेस भी दूसरे ट्रैक से उसी लाइन पर आ गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर कर ट्रैक पर गिर गए। उसी वक्त बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी।
कोरोमंडल एक्सप्रेस का डिब्बा उस पटरी पर गिरे होने के कारण बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी पटरी से उतर गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप में कैसे गई यह जांच का विषय है।